“स्वच्छ तीर्थ” अभियान- नैनीताल में भाजपा ने सिद्ध चीना बाबा मंदिर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश- 22 जनवरी को आयोजित होगा विशाल भंडारा

“स्वच्छ तीर्थ” अभियान- नैनीताल में भाजपा ने सिद्ध चीना बाबा मंदिर में साफ-सफाई कर दिया स्वच्छता का संदेश- 22 जनवरी को आयोजित होगा विशाल भंडारा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी “स्वच्छ तीर्थ” अभियान चलाया जा रहा है जिसकी शुरुआत 14 जनवरी से की गई है जो कि 21 जनवरी तक चलाया जायेगा।

इसी अभियान के तहत नैनीताल भाजपा ने भी मंदिरों में साफ-सफाई अभियान को शुरु किया है जिसके क्रम में आज यहाँ के सिद्ध चीना बाबा मंदिर में मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर भाजपा मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के दिन चीना बाबा मंदिर में भी पूजा-अर्चना के साँथ ही हनुमान चालीसा का पाठ और विशाल भंडारे का भी आयोजन किया जायेगा इसके अलावा भक्तों को हलवा पूड़ी का प्रसाद दिया जायेगा।
इस मौके पर विक्रम रावत सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड