रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- 23 से 26 दिसंबर तक हरिद्वार में वीवीआईपी का जमावड़ा रहेगा।
यहां दो बड़े कार्यक्रम आयोजित होने जा रहे हैं। जिसमें देश के उपराष्ट्रपति समेत राजनीतिक क्षेत्र के कई दिग्गज शिरकत करेंगे।
23 दिसंबर को गुरुकुल कांगड़ी यूनिवर्सिटी के वेद विज्ञान महाकुंभ कार्यक्रम में शिरकत करने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे उसके बाद 24 दिसंबर को संघ प्रमुख मोहन भागवत कनखल स्थित हरिहर आश्रम में आयोजित दिव्य आध्यात्मिक महोत्सव में शामिल होंगे।
उसके बाद 25 और 26 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला समेत भाजपा संगठन के कई दिग्गज नेताओं का दौरा भी इन कार्यक्रमों में प्रस्तावित है।
हरिद्वार में वीवीआईपी के दौरों को लेकर पुलिस और प्रशासन की ओर से तैयारियां तेज कर दी गई है।
डीजीपी अभिनव कुमार ने आज हरिद्वार पहुंचकर दोनों कार्यक्रम स्थलों का जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए।