122वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नंदा देवी महोत्सव में इस बार वीआईपी कल्चर होगा समाप्त- श्रीराम सेवक सभा ने लिया निर्णय

122वें वर्ष में प्रवेश कर चुके नंदा देवी महोत्सव में इस बार वीआईपी कल्चर होगा समाप्त- श्रीराम सेवक सभा ने लिया निर्णय

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में लगने वाले प्रसिद्ध नंदा देवी महोत्सव में इस बार वीआईपी कल्चर समाप्त करने का निर्णय लिया गया है।
समय की पुकार के साथ ही आम श्रद्धालुओं की भावनाओं को ध्यान में रखने के साथ ही जन मानस से मिले फीडबैक के आधार पर मां नंदा देवी महोत्सव में इस बार आयोजक संस्था श्रीराम सेवक सभा में महत्वपूर्ण निर्णय लिया है।

सभा की ओर से महोत्सव के दौरान मां नंदा सुनंदा की प्रतिष्ठापित मूर्तियों के दर्शन को आने वालों को लेकर वीआइपी कल्चर का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा। विशिष्ट व्यक्तियों को आयोजक सीधा प्रसारण कक्ष में माता की चुनरी भेंट करेंगे।

सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने बताया कि सभा के अध्यक्ष मनोज साह की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया है।

Uttarakhand