रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में भिखारियों की लगातार बढ़ती संख्या सैलानियों के साँथ ही आम जनता के लिये परेशानी का सबब बनी हुई है।
आये दिन हर कोई इन भिखारियों के अनोखे और हैरान करने वाले व्यवहार से परेशान हैं।
नैनीताल के मॉलरोड, पंत पार्क,चाट पार्क,नयना देवी मंदिर व बाजारों में भिखारी लोगों को तंग करते देखे जा सकते हैं इतना ही नहीं यहाँ के बास्केटबॉल ग्राउंड में तो इन्होंने पूरी तरह से डेरा जमा दिया है।
भिखारियों के कारण स्वच्छ शहर नैनीताल की छवि पर दाग लग रहा है और लोग प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठा रहे हैं।
लोगों के सवाल जायज भी हैं क्योंकि इन भिखारियों को हटाने के लिये फिलहाल जिम्मेदार विभाग आगे आते नहीं दिख रहे हैं।