रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आगामी 21 जून को भीमताल के नल दमयंती ताल क्षेत्र में एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन होने जा रहा है जिसमें राजनीतिक,सामाजिक व बड़ी संख्या में युवा वर्ग शामिल होंगे।
दरअसल ये रक्तदान शिविर भीमताल नगर के सामाजिक कार्यकर्ता स्वर्गीय पूरन सिंह चनौतिया की तीसरी पुण्यतिथि पर उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लगाया जा रहा है।
रक्तदान शिविर के आयोजक भीमताल नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चनौतिया ने बताया कि उनके द्वारा बड़े भाई की तीसरी पुण्यतिथि के उपलक्ष्य में ये विशाल रक्तदान शिविर लगाया जा रहा है जो कि श्रद्धांजलि अर्पित करने का एक सार्थक तरीका है।
देवेन्द्र चनौतिया ने कहा रक्तदान के जरिये एक ओर जहाँ वो स्वर्गीय बड़े भाई को श्रद्धांजलि देंगे वहीं इस तरह के शिविरों का माध्यम से वो दूसरों के जीवन को बचाने में भी मदद कर सकते हैं।