UKD की तांडव रैली- प्रदेशभर से जुटेंगे 50 हजार से अधिक लोग

UKD की तांडव रैली- प्रदेशभर से जुटेंगे 50 हजार से अधिक लोग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड क्रांति दल आगामी 24 अक्टूबर को देहरादून में तांडव रैली करने जा रही है।
उत्तराखंड क्रांति दल के पूर्व केंद्रीय अध्यक्ष व वर्तमान संरक्षक त्रिवेंद्र पवार ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे कहा कि सरकार को जगाने,उत्तराखंड भू कानून और मूल निवास जैसे विषयों को लेकर तांडव रैली का आयोजन किया जा रहा है।

दोनों नेताओं ने कहा हमारी परीक्षा दोनों दलों भाजपा और कांग्रेस ने बहुत ले ली हैं अब पानी सर से बाहर हो गया है इसलिए देवभूमि में शिव तांडव जैसी रैलियां करनी पड़ेगी तभी यह सरकार जागेगी और हम उत्तराखंड वासी अपने मूल निवासियों अपने भू कानून की रक्षा कर पायेंगे।
दल के नेताओं ने भाजपा और कांग्रेस पर निशाना साधते हुवे कहा कि इन दोनों ही पार्टियों ने उत्तराखंड के लोगो को बारी-बारी से ठग लिया है अब जनता जाग गई है अब जनता ठगने नहीं देगी।

Uttarakhand