रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में Uksssc हुवे भर्ती घोटाले मामले में विपक्षी पार्टी कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ हमलावर है और पूरे मामले में अब सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की निगरानी में सीबीआई जांच की भी मांग उठने लगी है।
उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस पूरे मामले को लेकर नैनीताल हाईकोर्ट में सीबीआई जांच की मांग को लेकर याचिका भी दायर की है जिसमें कोर्ट ने उनसे 21 सितम्बर तक जवाब मांगा है।
नैनीताल पहुंचे उप नेता सदन भुवन कापड़ी ने कहा सरकार बेरोजगार युवाओं की भावना के साँथ खिलवाड़ कर घोटाले में संलिप्त दोषियों को बचाने का प्रयास कर रही है इसलिये हम अदालत से सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं जिससे कि दूध का दूध और पानी का पानी हो सके।
कापड़ी ने खुले शब्दों में कहा राज्य के युवाओं की मेहनत को भ्रष्टाचार की भेंट नहीं चढ़ने दिया जायेगा बेरोजगारों की इस लड़ाई में कांग्रेस एकजुट होकर लड़ेगी उसमें चाहे अधिकारी हों या फिर नेता ही क्यों ना हो सभी को बेनकाब किया जायेगा।
कापड़ी ने कहा सरकार पूरे मामले में लीपापोती कर रही थी जब कांग्रेस ने दवाब बनाया तब जाकर कहीं सरकार ने पूरे मामले की जांच की इतना ही नही कापड़ी ने कहा विधानसभा में जितनी भी नियुक्तियां बैक डोर से हुई हैं सभी को रद्द किया जाये।
कापड़ी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुवे कहा कि सरकार प्रदेश हित के बजाय पूरा खर्च प्रचार प्रसार में कर रही है और आज प्रदेश के हाल खराब हैं जनता की भावनाओं के अनुरूप कोई काम नहीं किया जा रहा है।