सड़कों पर उतरेगी उत्तराखंड युवा कांग्रेस:- “नशा नहीं,नौकरी दो” कार्यक्रम के तहत सचिवालय का करेगी घेराव

सड़कों पर उतरेगी उत्तराखंड युवा कांग्रेस:- “नशा नहीं,नौकरी दो” कार्यक्रम के तहत सचिवालय का करेगी घेराव

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- आज यानी 4 दिसंबर को उत्तराखण्ड प्रदेश युवा कांग्रेस द्वारा *’नशा नहीं, नौकरी दो’* कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदयभानु चिब और युवा कांग्रेस उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भूल्लर के नेतृत्व में रेंजर्स ग्राउंड पर एकत्रित होकर सचिवालय का घेराव करने जा रही है जिसमें प्रदेशभर से युवा जुटेंगे।
रेंजर्स ग्राउंड, देहरादून
देवेश उनियाल, स्टेट मीडिया कॉर्डिनेटर, यूथ कांग्रेस उत्तराखण्ड ने बताया कि रेंजर्स ग्राउंड में पहले एक जनसभा होगी जिसमें सरकार की गलत नीतियों का विरोध होगा उसके बाद हजारों की संख्या में राजधानी पहुंचे युवा सचिवालय कूच कर घेराव करेंगे।

Uttarakhand