सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बॉडी से बाहर सामान लदे वाहन- आखिर क्यों सख्त कदम नहीं उठाता परिवहन विभाग?

सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते बॉडी से बाहर सामान लदे वाहन- आखिर क्यों सख्त कदम नहीं उठाता परिवहन विभाग?

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल की सड़कों में अगर आप सरिया,लोहे के पाइप,गार्डर लदे वाहन के पीछे चल रहे हैं तो आपको सावधान होकर चलने की जरूरत है क्योंकि यहाँ ऐसे कई वाहन आपको सड़कों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आ जायेंगे जो बगैर रोक टोक के बॉडी से बाहर सरिया या गार्डर लादे गाड़ियों को दौड़ा रहे हैं।
नैनीताल के अलावा कालाढूंगी,हल्द्वानी मार्ग पर भी ऐसे वाहनों की खासा तादात है जो बिना किसी डर भय के गाड़ी की बॉडी से बाहर निकाल कर सरिया,गार्डर,लोहे के पाइप,लोहे की चद्दरें परिवहन कर मोटर व्हीकल एक्ट के नियमों को भी ठेंगा दिखा रहे हैं मगर ऐसे वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाता।

आपको बता दें कि बीते वर्ष 2018-19 में नैनीताल हाईकोर्ट ने एक मामले में दायर याचिका पर सुनवाई करते हुवे ऐसे सभी वाहनों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये थे मगर आज तक उक्त आदेशों के अनुपालन में जिम्मेदार विभागों द्वारा कोई भी ठोस कार्य योजना नहीं बनाई गई जिसकी परिणति है कि आज भी ऐसे वाहन बेरोकटोक सड़कों पर दौड़ रहे हैं।

Uttarakhand