खबर आपकी:- पेंशनरों से अपील:- 20 मई तक अपना आधार कार्ड करें सीडिंग

खबर आपकी:- पेंशनरों से अपील:- 20 मई तक अपना आधार कार्ड करें सीडिंग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने जिले की आम जनता से अपील करते हुवे कहा कि
नैनीताल जिले के ऐसे व्यक्ति जो समाज कल्याण विभाग की पेंशन योजनाओं का लाभ ले रहे हैं वह बैंक खातों को आधार से सीडिंग अवश्य करा लें।
उन्होंने जानकारी देते हुवे बताया कि जनपद नैनीताल में राष्ट्रीय सामाजिक सुरक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत कुल 13356 पेंशनर हैं जिसमें 12538 के बैंक खातों में आधार सीडिंग हो चुकी है तथा 818 लाभार्थियों द्वारा अपनी आधार सीडिंग नहीं करवायी गयी है सरकार के निर्देर्शों के क्रम में गैर आधार सीडिंग वाले सभी पेंशनरों की आधार सीडिंग के लिए विभाग द्वारा सघन अभियान चलाया जा रहा है।
उन्होंने ऐसे सभी पेंशनरों से अपील की है कि वह अपने बैंक खाते को दिनांक 20 मई 2025 तक अपने आधार से अवश्य सीड करवायें। उन्होंने कहा है कि बैंक खाते से आधार सीडिंग नहीं होने की स्थिति में उन्हें अनुपस्थित मानते हुए ऐसे पेंशनरों की आधार सीडिंग होने तक पेंशन रोकी जा सकती है।उन्होंने कहा कि इस सम्बंध में अधिक जानकारी के लिए जिला’ समाज कल्याण अधिकारी व संबंधित क्षेत्र के विकासखण्ड कार्यालय के सहायक समाज कल्याण अधिकारी से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त ssp.uk.gov.in अथवा 7579454688 (टोल फ्री) 6395221188 से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Uttarakhand