अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया पहुंचे हरिद्वार- अशोक सिंघल को “भारत रत्न” दिये जाने की उठाई मांग

अंतर्राष्ट्रीय विश्व हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया पहुंचे हरिद्वार- अशोक सिंघल को “भारत रत्न” दिये जाने की उठाई मांग

Spread the love

रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड- विश्व हिंदू परिषद के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक प्रवीण तोगड़िया अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल के तत्वाधान में आज से शुरू हुए तीन दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे जहां उन्होंने अयोध्या में श्री राम मंदिर निर्माण बनाये जाने पर खुशी जाहिर करते हुए राम मंदिर आंदोलन की शुरुआत करने वाले विश्व हिन्दू परिषद के पूर्व अध्यक्ष स्व0 अशोक सिंघल को भारत रत्न दिए जाने की मांग करते हुए राम मंदिर निर्माण आंदोलन में शहीद हुए कोठारी बंधुओं को पद्म विभूषण दिए जाने की मांग की।
शुक्रवार को हरिद्वार के स्वामी नारायण आश्रम में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल के द्वारा तीन दिवसीय सम्मेलन की शुरुआत हुई, जिसमें संगठन से जुड़े करीब 2500 कार्यकर्ता भाग लेने हरिद्वार पहुँचे है।
इस मौके पर संगठन के संस्थापक अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि आज वे विश्व हिंदू परिषद का हिस्सा नहीं है लेकिन मंदिर बन रहा है तो उन्हें कोई मलाल नहीं है हमने अपना कर्तव्य अदा किया है और उसका आनंद ले रहे है। पेड़ लगाने वालों को पेड़ का आनंद है।
उन्होंने कहा कि हम नेतृत्व करने वाले अशोक जी सहित सभी लोगों को भारत रत्न और वीरगति प्राप्त हुए कोठारी बंधु समेत सबको पद विभूषण की मांग कर रहे हैं।
देश में 9 साल से अधिक से भाजपा की सरकार होने पर प्रवीण तोगड़िया का कहना है कि नरेंद्र भाई मोदी अमित अमित भाई और योगी जी हिंदुओं के लिए काम कर रहे हैं और मेरा दृढ़ विश्वास है कि काशी मथुरा भी वही बना देंगे, हिंदुओं के लिए काशी मथुरा बनाने की जरूरत है और जनसंख्या नियंत्रण का कानून यह बातें नरेंद्र मोदी ,अमित भाई ओर योगी जी बना देंगे, तो हम उनके हनुमान बन कर पीछे चलेंगे।

उत्तराखंड