रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल जिले के तहत आने वाले बेतालघाट ब्लॉक के अमेल गांव में पिछले कई महीनों से हो रही पेयजल की किल्लत व नाराज ग्रामीणों की समस्या का संज्ञान लेते हुवे जिलाधिकारी को पत्र जारी कर उक्त मामले में त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं।
नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से सांसद अजय भट्ट ने पत्र में कहा है कि महीनों से गांव में पानी नहीं आया और ग्रामीणों को धरना प्रदर्शन करना पड़ा जो कि गलत है इससे सरकार की छवि धूमिल होती है लिहाजा तत्काल प्रभाव से गांव में पेयजल व्यवस्था को सुचारू किया जाये।
आपको बता दें कि बीते साल अक्टूबर माह में भीषण दैवीय आपदा आई थी जिसमें पेयजल लाइन ध्वस्त हो गई थी और जल संस्थान ने अस्थाई व्यवस्था करते हुवे रबर के पाइप लगा दिये जो बार बार टूट जा रहे है 1 दिन पानी आता है फिर दिनों तक गायब हो जाता है ग्रामीणों ने कई बार इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से की मगर कोई हल नहीं निकला मजबूर ग्रामीणों ने बीते रोज पानी की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और आंदोलन की चेतावनी दी जिसके बाद मामला सांसद अजय भट्ट के संज्ञान में आया और उन्होंने आज पूरे मामले पर जिलाधिकारी नैनीताल को पेयजल व्यवस्था को सुचारु करने बाबत पत्र भेजा है।