कृष्ण जन्माष्टमी- बाजार में छाई रौनक- लड्डू गोपाल की सुंदर मूर्तियों के साँथ ही झूले बने आकर्षण का केंद्र- लोगों में पर्व को लेकर उत्साह

कृष्ण जन्माष्टमी- बाजार में छाई रौनक- लड्डू गोपाल की सुंदर मूर्तियों के साँथ ही झूले बने आकर्षण का केंद्र- लोगों में पर्व को लेकर उत्साह

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को लेकर तैयारियां जोरों पर है।
घरों,मंदिरों से लेकर बाजारों तक जन्माष्टमी पर्व की रौनक देखने को मिल रही है।
नैनीताल की बाजारों में कृष्ण भगवान की सुंदर मूर्तियां,पोशाक,बांसुरी व झूले आकर्षण का केंद्र बने हैं और लोग बड़े उमंग-उत्साह के साँथ खरीददारी कर रहे हैं।
कोरोना के चलते दो साल बाद मनाये जाने वाले पर्व को लेकर भक्तों में भी जोश नजर आ रहा है।
कारोबारी दिनेश अग्रवाल बताते हैं कि इस बार लोग बड़े धूमधाम के साँथ पर्व मना रहे हैं और अपनी क्षमता के अनुरुप खरीददारी भी कर रहे हैं।

अग्रवाल ने बताया इस बार भगवान को पूजित होने वाली सामग्री के रेटो में काफी बढ़ोत्तरी है बावजूद इसके लोगों का उत्साह कम नहीं है।
बाजार में 90 से लेकर 3 हजार तक रुपयों तक के झूले उपलब्ध हैं इसके अलावा भगवान की पोशाक 20 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है।

उत्तराखंड