रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- सावन के शुरू होते ही हरिद्वार में कांवड़ियों की धूम मची है। आज हरिद्वार में कांवड़िए हर की पैड़ी से गंगा जल भरकर अपने अपने शहर गांव मोहल्ले प्रदेश तथा अपने अन्य गंतव्य की ओर पैदल पर चल पड़े हैं।
कांवड़ मेला भगवान शंकर की पूजा अर्चना को समर्पित रहता है कांवड़िए हरिद्वार से गंगा जल भरकर लंबी पदयात्रा करते हुए अपने-अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं और भोलेनाथ को गंगा जल चढ़ाकर उनका अभिषेक करते हैं।
कुछ कावड़िये तो गंगोत्री से जल लेकर पैदल हरिद्वार आए और यहां से आज सावन शुरू होते ही अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हो।
हरिद्वार जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने के लिये हर की पैड़ी ब्रह्मकुंड में गंगा जी की पूजा अर्चना कर प्रार्थना करी।
गंगा सभा द्वारा इस पूजन का आयोजन किया गया जिसमें हरिद्वार के जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने भाग लिया इस दौरान पूरा पुलिस फोर्स हर की पैडी तैनात रहा।
आपको बता दें कि कावड़ मेला 14 दिन तक चलेगा और शिव चौदस के दिन भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा इस बार मेला प्रशासन को पिछले साल की तुलना में इस साल दुगुनी संख्या में कांवरियों के आने की उम्मीद है अनुमान लगाया जा रहा है कि 5 करोड़ कांवड़िए हरिद्वार आयेंगे कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने आज फ्लैग मार्च भी किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ यात्रा की शुभकामनाएं दी और कहा कि हेलीकॉप्टर से कांवरियों पर पुष्प वर्षा की जाएगी उन्होंने कहा कि कावड़ मेरे को इस बार पूरी तरह नशा मुक्त बनाया जाएगा।