जल्द सुधरेगी पर्यटक आवास गृहों हालात- निगम ने शासन को भेजा प्रस्ताव- टनकपुर,पूर्णागिरी,चम्पावत, लोहाघाट व रामनगर आवास गृहों की बदलेगी तस्वीर

जल्द सुधरेगी पर्यटक आवास गृहों हालात- निगम ने शासन को भेजा प्रस्ताव- टनकपुर,पूर्णागिरी,चम्पावत, लोहाघाट व रामनगर आवास गृहों की बदलेगी तस्वीर

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरकार के सबसे बड़े पर्यटन उपक्रम कुमाऊं मंडल विकास निगम के पर्यटक आवासों की तस्वीर जल्द ही बदली नजर आयेगी।
दरअसल कुमाऊं मंडल विकास निगम कुमाऊं के पर्यटन स्थलों में लगभग 46 पर्यटक आवास गृह संचालित करता है ये आवास रमणीक स्थलों में बने हैं जहाँ नैसर्गिक सौंदर्य भी है लेकिन निगम के अधिकांश पर्यटक आवास गृह खस्ताहाल दशा में हैं जिनके जीर्णोद्धार के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है इनमें टनकपुर,चम्पावत,पूर्णागिरी, लोहाघाट एवं रामनगर के पर्यटक आवास गृहों में जल्द ही जीर्णोद्धार एवं सौंदर्यीकरण का कार्य शुरु हो जायेगा।

निगम के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर के मुताबिक निगम अपनी आय से पर्यटक आवास गृहों को बेहतर बनाने का कार्य निरंतर करता है चूंकि कई आवास गृह बेहद खस्ताहाल हैं जिनके जीर्णोद्धार के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा गया है जिस पर जल्द काम शुरु किया जायेगा।

उत्तराखंड