जाड़ो के मौसम को देखते हुवे नैनीताल जू में बदलेगा जानवरों का डाइट चार्ट-  आहार बढ़ाने के साँथ ही भरपूर मात्रा में दिया जायेगा प्रोटीन

जाड़ो के मौसम को देखते हुवे नैनीताल जू में बदलेगा जानवरों का डाइट चार्ट- आहार बढ़ाने के साँथ ही भरपूर मात्रा में दिया जायेगा प्रोटीन

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जाड़ो की शुरुआत हो चुकी है ऐसे में गोविंद बल्लभ पन्त उच्च स्थलीय प्राणी उद्यान भी जानवरों का डाइट चार्ट बदलने जा रहा है जिसमें जू में मौजूद सभी पशु-पक्षियों का डाइट चार्ट बदला जायेगा।

चूंकि जाड़ो के मौसम को सेहत परिपक्व बनाने के लिहाज से सबसे बेहतर माना जाता है इसी को देखते हुवे जानवरों के आहार में भी बढ़ोत्तरी की जायेगी साँथ ही भरपूर मात्रा में प्रोटीन युक्त आहार भी डाइट में शामिल किया जायेगा साँथ ही जानवरों को गर्मी प्रदान करने के लिये बाड़ो में घास बिछाई जा रही है और ब्लोवर की भी व्यवस्था की जा रही है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
जू का नया डाइट चार्ट दिसम्बर पहले सप्ताह से लागू हो जायेगा जू में जानवरों का पाचन तंत्र दुरुस्त रहे इसके लिये प्रत्येक बृहस्पतिवार सभी जानवरों को उपवास भी कराया जाता है।

अधिकारियों के मुताबिक नैनीताल जू पर्यटकों को खासा आकर्षित करता है इसलिये जू के जानवर चुस्त दुरुस्त रहें इस बात का विशेष ध्यान रखा जाता है क्योंकि जू नैनीताल की शान है और इसमें रहने वाले जानवर जू की रौनक इसलिये इसकी रौनक बनी रहे इस पर जू प्रशासन का विशेष फोकस है।।

उत्तराखंड