रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल का बौद्ध मठ आज भक्ति के रंग में रंगा नजर आया दरअसल नैनीताल में आज तिब्बती बौद्ध धर्म के 42वें आध्यात्मिक परमपावन गुरु शाक्य त्रिज़िन रिनपोछे का सुख निवास स्थित बौद्ध मठ में प्रवचन कार्यक्रम था जिसमें नैनीताल सहित आसपास के कई इलाकों से बौद्ध धर्म के अनुयायी शामिल हुवे और गुरुजी का आशिर्वाद लिया।
आज सुबह गुरुजी बौद्ध मठ पहुंचे जहां उन्होंने विधि विधान से पूजन किया उसके बाद मठ परिसर के प्रांगण में प्रवचन दिये गुरुजी द्वारा दिये गये आध्यात्मिक प्रवचनों को सुनकर भक्तों ने पुण्य लाभ अर्जित किया और सभी ने बारी-बारी से गुरुजी का आशिर्वाद लिया।
इस मौके पर पारंपरिक परिधानों में सजी धजी महिलाओं ने नृत्य गान भी किया।