रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल नगर पालिका परिषद के कर्मचारियों को पिछले 3 महीनों से वेतन/पेंशन का भुगतान नहीं होने पर वार्ड नम्बर 8 अयारपाटा के सभासद मनोज साह जगाती ने नाराजगी व्यक्त करते हुवे पालिका के अधिशासी अधिकारी को पत्र लिखकर अतिशीघ्र कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने की मांग करी है।
सभासद मनोज साह जगाती ने पत्र में कहा है कि लंबे समय से कर्मचारियों को भुगतान नहीं होने से उनके सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है इसके अलावा कर्मचारी अपने बच्चों की फीस जमा नहीं कर पा रहे हैं और भी कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने पालिका प्रशासन से जल्द से जल्द कर्मचारियों को वेतन का भुगतान करने का अनुरोध करते हुवे कहा कि अगर अतिशीध्र भुगतान नहीं किया गया तो वो कोर्ट की शरण में जाने को बाध्य होंगे।