रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जम्मू के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट क्षेत्र का जवान शहीद हो गया है।
शहीद होने की सूचना पर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।
परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
सेना के अधिकारी शहीद का शव लेकर जम्मू से रवाना हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह तक शव रातीघाट स्थित आवास पर पहुंचाया जाएगा।
जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकियों के साथ हुई मुठभेड़ में बेतालघाट ब्लॉक के रातीघाट निवासी पैरा कमांडो संजय बिष्ट (28) पुत्र दीवान सिंह बलिदान हो गए। राजौरी से करीब 70 किलोमीटर दूर कालाकोट के गुलाबगढ़ के जंगल में ग्रामीणों ने संदिग्धो के देखे जाने की सूचना सुरक्षा बलों को दी।
सुरक्षा बलों ने जंगल में बाज़ीमल क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी के दौरान निचले पहले ही छिपे आतंकवादियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।
ऑपरेशन के दौरान 19 कुमाऊं रेजिमेंट के 9 पैरा में तैनात पैरा कमांडो संजय बिष्ट ने अपना सर्वोच्च बलिदान कर दिया।
संजय बिष्ट के शहीद होने की सूचना से रातीघाट समेत पूरे प्रदेश में शोक की लहर दौड़ गई है।