रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अगर आपको अपनी कल्पना का साकार रुप देखना है तो चले आईए नैनीताल पिछले दो दिनों की बर्फबारी के बाद आज धूप खिलने से यहाँ का नजारा बेहद ही सुंदर बना है।
धूप खिलने के बाद किसी कवि की कल्पना से भी सुंदर नजर आ रहा नैनीताल और चांदी बिखेरती चोटियां सबको आकर्षित कर रहीं हैं।
हालाकि धूप खिलने से लोगों को राहत जरूर मिली है लेकिन पाला पड़ने से फिसलन बड़ी है ऐसे में सावधानी की भी जरूरत है।