रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड के तेज तर्रार अधिकारी दीपक रावत ने आज कुमाऊं कमिश्नर का पदभार ग्रहण किया।
दीपक रावत ने पदभार ग्रहण करने से पूर्व माँ नन्दा देवी की पूजा अर्चना कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
इस मौके पर कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि सरकार की तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचे इसके लिये जरूरी है कि सभी अधिकारी अपनी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर बिना रुकावट के जन कार्य करें।
इसके अलावा कमिश्नर रावत ने कहा कि सभी अधिकारियों का तालमेल बेहतर हो जिससे कि कार्यो में किसी तरह की बाधा उत्पन्न ना हो और अधिकारी फील्ड का दौरा कर जनता के साथ संवाद कर वास्तविकता को परखे और समस्याओं का निदान करें।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
कमिश्नर दीपक रावत ने कहा पूरे कुमाऊं की आर्थिकी पर्यटन के इर्द गिर्द घूमती है इसलिये कोविड़ प्रोटोकॉल के तहत पर्यटन पर भी फोकस किया जायेगा ताकि लोग रोजगार से जुड़े रहे।।