



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में कल यानी 8 मार्च से फागोत्सव-2022 का रंगारंग आगाज होने जा रहा है।
इस बार फागोत्सव में महिला होली जुलूस के साथ ही नगर के कब्बालो की कब्बाली आकर्षण का केंद्र रहने वाली है।
श्री राम सेवक सभा द्वारा आयोजित होने वाले फागोत्सव में कल का दिन बेहद खास होने वाला है दरअसल पहली बार नगर के तल्लीताल से मल्लीताल राम सेवक सभा प्रांगण तक महिलाओं द्वारा होली का जुलूस निकाला जाना है जुलूस जब तल्लीताल से मॉलरोड होते हुवे मल्लीताल तरफ आयेगा तो बैंड की मधुर धुनों के साथ आगे बढ़ेगा और पूरा शहर होली के गीतों से गुंजायमान होगा इसके अलावा जुलूस के दौरान होली के रंगों से पूरा शहर रंगीन रहेगा।

इस बार होली में 20 महिला होल्यारों की टीमें प्रतिभाग कर होली गायन का हिस्सा बनेंगी।
राम सेवक सभा के महासचिव जगदीश बवाड़ी ने कार्यक्रम की जानकारी सांझा करते हुवे बताया कि इस बार 26वे फागोत्सव को शानदार व यादगार बनाने के लिये कई नए कार्यक्रम शामिल किये गये हैं जिसमें अपनी बोली भाषा को संरक्षित करने के लिये “अपुण भाषा अपुण बोली” के माध्यम से कलाकारों द्वारा प्रस्तुति दी जायेगी साथ ही नगर के कब्बालो द्वारा कब्बाली का भी आयोजन किया जायेगा।
बवाड़ी ने बताया सभा का प्रयास है कि प्रसिद्ध नन्दा देवी महोत्सव की तर्ज पर इस बार के फागोत्सव को मनाया जाना है जिसके लिये सभी तैयारियों को अंतिम रुप दिया गया है।
इस दौरान राम सेवक सभा के अध्यक्ष मनोज साह,विमल चौधरी,रंगकर्मी मिथिलेश पाण्डे,मीडिया प्रभारी प्रो० ललित तिवारी,किशन सिंह नेगी,मुकेश जोशी”मंटू”,देवेंद्र लाल साह,हिमांशु जोशी व राजेन्द्र बजेठा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।।।





