नैनीताल में दुर्गा पूजा की धूम- नवमी के दिन माँ की आराधना के साँथ ही हुआ कन्या पूजन- माँ की भक्ति में डूबे लोग

नैनीताल में दुर्गा पूजा की धूम- नवमी के दिन माँ की आराधना के साँथ ही हुआ कन्या पूजन- माँ की भक्ति में डूबे लोग

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में इन दिनों दुर्गा महोत्सव की धूम मची है चारो तरफ माँ के जयकारे गुंजायमान हो रहे हैं।
नैनीताल के सिद्ध नयना देवी मंदिर प्रांगण में माँ दुर्गा का पूजन हो रहा है जिसमें बड़ी संख्या में भक्त शामिल होकर पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं।
आज सुबह ब्रह्ममुहूर्त में माँ का विधि विधान के साँथ पूजन हुआ उसके बाद पुजारी तपन चटर्जी ने यजमानों के साँथ हवन किया और माँ से सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की।

उसके बाद मंदिर में कन्यापूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुवे।
इस मौके पर सर्वजनिन दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष सी के दास,दिनेश भट्ट,सुरेश चंद्र चौधरी,शिवराज सिंह नेगी,दीप चंद्र जोशी,त्रिभुवन फर्त्याल,राजेश वर्मा,दीपू बोरा,बहादुर बिष्ट,राकेश कुमार,पी के शर्मा,उमेश मिश्रा,भास्कर जोशी,भास्कर बिष्ट,शिवशंकर मजूमदार,मिताली राय,मंजू रौतेला व सुमन साह सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

Uttarakhand