रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- भाजपा क्रेंद्र सरकार के 9 साल बेमिसाल कार्यक्रम के तहत बड़े पैमाने पर महा जनसंपर्क अभियान चला रही है जिसके क्रम में तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं इसी कड़ी में आज नैनीताल में वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि भाजपा के पूर्व सांसद व वरिष्ठ नेता बलराज पासी ने शिरकत कर सरकार की योजनाओं को बताया और पार्टी के प्रति समर्पित नैनीताल विधानसभा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी किया।
इस मौके पर उन्होंने केंद्र व राज्य दोनों ही सरकारों के कामकाजों की जमकर सराहना करते हुवे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सच्चा राष्ट्र भक्त बताया और कहा कि मोदी लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरे हैं इसलिये जनता उन पर पूरा विश्वास करती है।
बलराज पासी ने आगामी 2024 में होने वाले चुनावों को लेकर भी अपनी मंशा को जाहिर करते हुवे चुनाव लड़ने की बात कही है।
उन्होंने कहा जब वो 29 साल के थे तब पार्टी ने उनको कांग्रेस के दिग्गज नेता एनडी तिवारी के सामने चुनाव मैदान में उतारा था जिसमें जनता के सहयोग से उनको भारी जीत मिली थी।
इस मौके पर विधायक सरिता आर्या,मंडल अध्यक्ष आनंद सिंह बिष्ट,पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा,वरिष्ठ नेत्री विमला अधिकारी,अरविंद पडियार,जीवंती भट्ट,कविता गंगोला,राधा खोलिया,तारा राणा,मोहित साह समेत तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।