पर्यटन विभाग की पहल- चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को सुरक्षा को लेकर बनाया टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम

पर्यटन विभाग की पहल- चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों को सुरक्षा को लेकर बनाया टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम

Spread the love

रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- उत्तराखंड टूरिज्म डेवलपमेंट बोर्ड ने उत्तराखंड आने वाले चारधाम यात्रियों की सुरक्षा को लेकर एक टूरिस्ट सेफ्टी मैनेजमेंट सिस्टम तैयार किया है जो यात्रियों की सुरक्षा को लेकर काम करेगा।

इस सिस्टम को लेकर वरिष्ठ शोध अधिकारी सुरेंद्र सिंह सामंत ने कहा कि पर्यटन विभाग की पहल पर यात्रियों के रजिस्ट्रेशन,सत्यापन से लेकर उनके सेफ्टी पॉइंट पर काम करने के लिए इस सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी तक सात लाख से ज्यादा यात्रियों का इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो चुका है जिसमे मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है।

इस सिस्टम के माध्यम से आपातकाल की अवस्था में परिजनों को सूचित करने के साँथ ही शासन-प्रशासन को भी उसकी जानकारी दी जायेगी।

उत्तराखंड