पहाड़ में भूमाफियों का ख़ौफ- महिला को धमकाया जान से मारने की दी धमकी- वीडियो वायरल

पहाड़ में भूमाफियों का ख़ौफ- महिला को धमकाया जान से मारने की दी धमकी- वीडियो वायरल

Spread the love

रिपोर्ट- अल्मोड़ा ब्यूरो
अल्मोड़ा-(उत्तराखंड)- अल्मोड़ा मे भूमि विवाद का अजीबो गरीब मामला सामने आया है यहाँ एक भूमि क्रेता को गांव के कुछ दबंगो द्वारा उसके द्वारा क्रय की गई जमीन पर नापजोख करने से रोक दिया इसके साथ ही जमीन क्रेता के साथ 15 से 20 स्थानीय लोगो द्वारा मारपीट की गई है इतना ही नही भूमि विक्रेता महिला को भी दबंगो ने नही छोड़ा और ज़मीन उन्हीं को बेचने की धमकी दे डाली। आरोपी पूर्व ग्राम प्रधान है और पहले भी क्षेत्र मे भूमि कब्जाने का आरोप है इतना ही नहीं पूर्व ग्राम प्रधान द्वारा पूर्व में कुमाऊं मंडल विकास निगम की भूमि में अवैध कब्जा कर अपने रिसोर्ट के लिए रोड भी डाली थी इसके अलावा भी क्षेत्रीय लोगो द्वारा इनके द्वारा आये दिन लोगो को धमकाने के आरोप लगाये है।
जानकारी के मुताबिक डीनापानी निवासी अजय शाह ने कोतवाली में तहरीर देते हुवे कहा कि ग्राम मटेना में उसने भूमि खरीदी बीते एक अक्टूबर को राजस्व उप निरीक्षक ने क्रय किए खेत पर सर्वे के लिए बुलवाया जिस पर पहले से मौके पर मौजूद धन सिंह निवासी गधौली ने अजय पर हमला कर दिया।

गांव में जमीन कैसे खरीदी जैसे तर्क देकर गाली-गलौच शुरू कर दी इस दौरान शिकायतकर्ता को बुरी तरह पीट दिया।
ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से मामला शांत कराया वहीं आरोप है कि धन सिंह अजय से यह भूमि कम दाम में उसे बेचने का दबाव बना रहा था। वहीं क्रय की गई भूमि से एंगिल भी तोड़ खेत पर जबरन अपना हक बता रहा है। विक्रेता मोहनी मेहरा और अमित मेहरा को भी जान से मारने की धमकी देते हुए गाली-गलौच किया जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित ने जिला अस्पताल पहुंच अपना उपचार करवाया। इधर दूसरे पक्ष ने भी पुलिस को तहरीर दी है।
पुलिस अब पूरे मामले की जांच में जुटी है।
इस मामले मे पीड़ित पक्ष अजय शाह की तहरीर पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, हालांकि अभी तक इस प्रकरण में किसी की गिरफ्तारी नही हुई है।

Uttarakhand