पूर्व सीएम व कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का बयान कहा- घोषणा पत्र में सभी वर्गों का रखा विशेष ध्यान

पूर्व सीएम व कांग्रेस चुनाव समिति के अध्यक्ष हरीश रावत का बयान कहा- घोषणा पत्र में सभी वर्गों का रखा विशेष ध्यान

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष हरीश रावत ने कहा कांग्रेस के घोषणा पत्र में सभी वर्गों का विशेष ध्यान रखा गया है। सरकार आने पर कई तरह की पेंशन दी जाएगी और उत्तराखंड के 4 लाख 75 हजार गरीब तबके के लोगों को 40 हजार रुपए प्रति वर्ष दिए जाएंगे जिससे व्यक्ति की परचेसिंग पावर बढ़ेगी राज्य के जीएसटी को भी मजबूती मिलेगी और राज्य की ग्रोथ भी मजबूत होगी।

वहीं राज्य में मुस्लिम यूनिवर्सिटी और जुम्मे की नमाज के आदेश का खंडन करते हुए हरीश रावत ने कहा यह भाजपा के झूठ की लाइब्रेरी से निकला हुआ पन्ना है जिसे भाजपा चुनाव के समय इस्तेमाल कर ध्रुवीकरण करना चाहती है जबकि कांग्रेस की सरकार के समय संस्कृत विश्वविद्यालय से लेकर विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति दी गई थी।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा कि भाजपा जितना हमें घेरने की कोशिश करेगी उतना ही नुकसान झेलेगी क्योंकि राज्य की जनता अब कांग्रेस के साथ है।

उत्तराखंड