प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व “हरेला” पर बेतालघाट में बृहद रुप से आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व “हरेला” पर बेतालघाट में बृहद रुप से आयोजित किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- प्रकृति को समर्पित उत्तराखंड के लोकपर्व “हरेला” पर बेतालघाट में बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उत्तराखंड के लोकपर्व “हरेला” के अवसर पर आज राज्यभर में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किये गये जिसमें सभी ने उत्साह के साँथ प्रतिभाग किया।
नैनीताल के बेतालघाट में सामाजिक कार्यकर्ता जानकी लोहिया के नेतृत्व में नौघर ग्राम सभा के तहत आने वाले रानीबाग,देवधार,मौना, जिकलो व रौखेत में महिला समूहों को फलदार व छायादार पेडों का वितरण कर वृक्षारोपण के लिये प्रेरित किया।

इसके अलावा जानकी लोहिया ने ग्राम सभा बीनाकोट,तौराड में भी 300 से अधिक पेड़ों का वितरण किया। इस मौके पर महिलाओं ने आंवला,नीम,नींबू आदि औषधीय एवं फलदार पौंधों का रोपण कर उनकी देखभाल का संकल्प लिया।

उत्तराखंड