रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नैनीताल में आज एक टैक्सी ड्राइवर ने फर्जी कार पास बनाकर चुंगी संचालकों को चपत लगा दी।
दरअसल तल्लीताल पर बने टोल टैक्स पर जब रोजाना की तरह गाड़ियां पास हो रही थीं और टोल संचालक नगर पालिका परिषद द्वारा जारी वाहन पास को चेक कर रहे थे कि एक कार आई जिसमें फर्जी लेकब्रिज पास चिपका था उसके बाद जब टैक्सी चालक को रोकने का प्रयास किया गया तो वो भाग गया।
नगर पालिका परिषद की तरफ से स्थानीय जनता की सहूलियत को लेकर वाहन पास जारी किये जाते हैं जिसका शुल्क पालिका द्वारा लिया जाता है उसी पास को लोग अपनी गाड़ियों में चस्पा करते हैं जिससे कि आवागमन में आसानी हो और अनावश्यक जाम जैसी स्थिति पैदा ना हो।
तल्लीताल चुंगी पर आज जब टोल संचालक राजेश वर्मा गाड़ियों को चुंगी से पार करा रहे थे तो उन्होंने देखा कि गाड़ी पर नगर पालिका परिषद का फर्जी पास लगा है तो उन्होंने उसकी फोटो खींची और पुछताज करनी शुरू की तो वो फरार हो गया।
पालिका द्वारा जिस गाड़ी को पास जारी किया है उसका नम्बर UK04TA6067 जिसके स्वामी गोपाल सिंह है उसकी जगह पर नम्बर को मिटाते हुवे UK04TA0828 लिखा गया था जो कि कालाढूंगी की गाड़ी है।
जब इस मामले में नगर पालिका विविध विभाग के वरिष्ठ लिपिक हेम पंत से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि पालिका द्वारा UK04TA6067 को प्रवेश पास जारी किया गया है जबकि UK04TA0828 को कोई भी पास जारी नहीं किया गया है।
हालांकि चुंगी संचालक राजेश वर्मा ने पूरे मामले को लेकर पुलिस से शिकायत करते हुवे उचित कार्यवाही की मांग की है।