बनबसा में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक- सीएम धामी को जिताने का लिया संकल्प- नैनीताल विधायक सरिता आर्या व वरिष्ठ नेत्री शांति मेहरा रही मौजूद

बनबसा में भाजपा महिला मोर्चा की बैठक- सीएम धामी को जिताने का लिया संकल्प- नैनीताल विधायक सरिता आर्या व वरिष्ठ नेत्री शांति मेहरा रही मौजूद

Spread the love

रिपोर्ट- चंपावत ब्यूरो
चंपावत-(उत्तराखंड)- चंपावत में होने वाले विधानसभा उप चुनाव को लेकर भाजपा महिला मोर्चा ने कमर कस ली है।
बनबसा में आयोजित बैठक में आज नैनीताल से विधायक व टनकपुर महिला मोर्चा मंडल चुनाव प्रभारी सरिता आर्या व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री व टनकपुर महिला मोर्चा मंडल चुनाव संयोजक शांति मेहरा ने महिला मोर्चे के साँथ बैठक कर जरूरी दिशा निर्देश दिये और सीएम धामी को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लिया।

इस मौके पर विधायक सरिता आर्या ने कहा कि उत्तराखंड व चंपावत के समग्र विकास के लिये पुष्कर सिंह धामी को जीत दिलवाना जरूरी है जिसमें महिलाओं की भागीदारी अहम है।
इस मौके पर भाजपा की वरिष्ठ नेत्री व पूर्व दर्जा राज्य मंत्री शांति मेहरा ने कहा कि आज पूरे प्रदेश में सीएम धामी के कार्यो की सराहना हो रही है उसका असर उप चुनाव में भी दिख रहा है और चंपावत की जनता का भरपूर समर्थन भाजपा को मिल रहा है ऐसे में सीएम धामी उप चुनाव में भारी मतों से जीत दर्ज कर इतिहास रचेंगे।
इस मौके पर विधा जुकरिया, गीता बिष्ट,सुनीता सक्सेना,अनीता देवी,रेनू चौधरी,हंसा जोशी,लीला मंगला,भाजपा नेता मनोज जोशी,प्रताप बोरा व डॉ भुवन आर्या सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

उत्तराखंड