



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- नौकायन का शौक रखने वाले सतर्क हो जायें अगर आप नौकायन का शौक रखते हैं और नियम कायदों को बैग में रखते हैं तो अब सावधान हो जायें कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज स्पष्ट दिशा निर्देश जारी किये हैं कि बिना लाइफ जैकेट कोई भी नौकायन नहीं करेगा यदि इसके बाद भी कोई नाव चालक सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर पर्यटकों को बिना लाइफ जैकेट नौकायन कराता हुआ पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया जायेगा साँथ ही उन लोगों का भी चालान होगा जो बिना लाइफ जैकेट के नौकायन करेंगे।

इस बाबत आज कमिश्नर रावत ने नगर पालिका ईओ को कहा कि सुरक्षा के साँथ किसी तरह का समझौता बर्दास्त नहीं किया जायेगा।
रावत ने कहा नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती अमल में लाई जाये।

रावत ने कहा नैनीताल का सबसे बड़ा आकर्षण नैनीझील है और यदि सुरक्षा मानकों की अनदेखी से कोई दुर्घटना घटित होती है तो एक नकारात्मक संदेश जाता है लिहाजा सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिये।





