रिपोर्ट- हरिद्वार ब्यूरो
हरिद्वार-(उत्तराखंड)- तीर्थ नगरी हरिद्वार में माँ मनसा देवी मंदिर की दरकती हुई पहाड़ियां हरकी पैड़ी और आसपास के क्षेत्रों के लिये लगातार खतरा बनती जा रही है।
लंबे समय से हो रही भारी बारिश के बाद राजाजी टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आने वाली माँ मनसा देवी मंदिर के पास की पहाड़ियों से लगातार भूस्खलन हो रहा है और यहां से मलबा गिरने के कारण सड़क के साथ ही इस पहाड़ी के नीचे से गुजरने वाला रेलवे ट्रैक भी बाधित हो रहा है।
आपदा की बैठक के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी मनसा देवी पहाड़ी के जीआईएस सर्वे के निर्देश दिये थे जिसके बाद से प्रशासन ने ट्रीटमेंट की कवायद शुरू कर दी है। प्रशासन दरकती हुई पहाड़ियों के ट्रीटमेंट प्लान के लिये डीपीआर तैयार कर रहा है।
आपको बता दें कि हर साल बारिश के सीजन में मनसा देवी मंदिर के पास की पहाड़ियों से मलवा गिरता है इस बार भी बारिश में मलबा गिरने के कारण राजधानी देहरादून को जोड़ने वाला एकमात्र रेलवे ट्रैक कई बार बाधित हुआ।
मनसा देवी पहाड़ी की तलहटी में बसे हजारों घरों पर भी खतरा मंडराने लगा है इसके अलावा विश्वप्रसिद्ध तीर्थस्थल हरकी पैड़ी भी इस खतरे के जद में है।