महंगाई का विरोध- कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

महंगाई का विरोध- कांग्रेस ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- घरेलू गैस पेट्रोल व डीजल के दामों में बढ़ोतरी के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया।
रविवार को पूर्व विधायक व महिला कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सरिता आर्य के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा तल्लीताल पेट्रोल पंप पर महंगाई के विरोध में धरना प्रदर्शन किया।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि घरेलू गैस पेट्रोल और डीजल के दाम में हो रही लगातार बढ़ोतरी का सीधा असर महंगाई पर पड़ रहा है महंगाई की वजह से आमजन ही नहीं बल्कि किसान, व्यापारी समेत हर वर्ग के लोग परेशान हैं।
घरेलू गैस डीजल-पेट्रोल के भाव में रोजाना बढ़ोतरी के कारण खाद्यान्न,सब्जी,फल, निर्माण क्षेत्र और यात्री किराया पर भी बढ़ रहा है ऐसे में लोगों को कोविड के बाद आए दिन महंगाई की दूसरी मार झेलने पर मजबूर होना पड़ रहा है।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
उन्होंने कहा की पेट्रोल-डीजल के दाम में हो रही बेतहाशा बढ़ोतरी से महंगाई बहुत तेजी से बढ़ गई है पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों ने मध्यम वर्गीय परिवारों के बजट पर काफी असर डाला है।
इस दौरान नगर अध्यक्ष अनुपम कबडवाल,महिला प्रदेश सचिव खष्टी बिष्ट, महिला जिला अध्यक्ष मीना बिष्ट,ज्येष्ठ ब्लाक प्रमुख हिमांशु पांडे,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुकेश जोशी मंटू,सभासद पुष्कर बोरा,रेनू कोहली,विमल चौधरी,सुंदर मेहरा,कैलाश अधिकारी,सुखदीप,रईस भाई व बंटू आर्य आदि मौजूद रहे।

उत्तराखंड