महान स्वतंत्रता सेनानी,देश की रक्षा व स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 78वें बलिदान दिवस पर नैनीताल में दी भावभीनीं श्रद्धांजलि

महान स्वतंत्रता सेनानी,देश की रक्षा व स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहूति देने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन को 78वें बलिदान दिवस पर नैनीताल में दी भावभीनीं श्रद्धांजलि

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- महान स्वतंत्रता सेनानी,संघर्ष व बलिदान की प्रतिमूर्ति,देश की रक्षा व स्वतंत्रता के लिये अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीद श्रीदेव सुमन के 78वें बलिदान दिवस पर “नैनीताल समाचार” के सभागार में उन्हें भावभीनीं श्रद्धांजलि दी गई।
टिहरी रियासत के खिलाफ 84 दिन की कठोर भूख हड़ताल के बाद आज ही के दिन 25 जुलाई 1944 को महान स्वतंत्रता सेनानी श्रीदेव सुमन ने अपने प्राणों की आहुति दी थी।
नैनीताल में आज नागरिक संगठनों ने नैनीताल समाचार के सभागार में उनके बलिदान को याद करते हुवे श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया।

इस मौके पर प्रख्यात इतिहासकार व पर्यावरणविद प्रोफेसर शेखर पाठक ने अमर शहीद श्रीदेव सुमन के जीवन और टिहरी की राजशाही के खिलाफ स्वतंत्रता में उनकी भूमिका के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुवे उन्हें याद किया और कहा कि ऐसे महान नायको के संघर्ष से नई पीढ़ी को परिचित कराना सरकारी तंत्र के साँथ ही हम सभी की है जिससे कि हमारी युवा पीढ़ी को महान नायक के संघर्ष की गाथा को जाने और समझें।
इस मौके पर समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार राजीव लोचन साह,डॉ उमा भट्ट सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

उत्तराखंड