रिपोर्ट- देहरादून ब्यूरो
देहरादून-(उत्तराखंड)- देहरादून के विकास नगर स्थित गुड़रिच में एक व्यक्ति अपनी पत्नी के साथ मोटर साइकिल पर अपने घर जा रहा था लेकिन उसके टू व्हीलर का पेट्रोल खत्म हो गया और वह पेट्रोल लेने के लिए अपनी पत्नी और बाइक को वहीं पर छोड़ कर पेट्रोल लेने चला गया लेकिन वहीं आम के बाग में काम कर रहे विशेष समुदाय के दो लोगो ने अकेली महिला को देखकर उसको बगीचे के अंदर खींचकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। महिला ने हल्ला मचाना शुरू किया तो वहां से गुजर रहे लोगों ने महिला की आवाज सुनी लोग बगीचे के अन्दर गये तो दोनों बदमाशों को पकड़ लिया और लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। बाद मे दोनों को पुलिस के हवाले कर दिया।
इसकी सूचना जैसे ही आसपास के ग्रामीणों को मिली वहां पर भीड़ इकट्ठी हो गई विशेष समुदाय का होने से भीड़ भडक गई लोगों को तितरबितर करने के लिए पुलिस को थोडा लाडीचार्ज भी करना पडा बाद मे विकासनगर सीओं भास्कर लाल शाह ने मामले को शांत कराया और दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।