रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के नव नियुक्त मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी कल दोपहर 2:30 बजे परेड ग्राउंड में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी,गृह मंत्री अमित शाह,बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा,योगी आदित्यनाथ सहित कई वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहेंगे।
शपथ ग्रहण समारोह के लिए परेड ग्राउंड में तैयारियां पूरी की जा रही हैं और इस खास शपथ ग्रहण समारोह के लिये सुरक्षा के भी कड़े इंतजामात किये गए हैं।
सीएम धामी के साथ शपथ लेने वाले संभावित मंत्रियों की लिस्ट जो इस समय चर्चाओं में हैं:-
प्रेमचंद अग्रवाल
चंदन रामदास
उमेश शर्मा काऊ
प्रीतम सिंह पंवार
किशोर उपाध्याय
अरविंद पाण्डेय
धन सिंह रावत
खजानदास
रितु खंडूरी
सौरभ बहुगुणा
विनोद कंडारी
मुन्ना सिंह चौहान का नाम मंत्रियों के लिए चल रहा है।
सूत्रों की माने तो कुछ मौजूदा मंत्रियों की भी छुट्टी हो सकती है।
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी मंत्री या विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने की चर्चाएं हैं।