“मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत- बलिदानियों को नमन करेगा देश- 7500 कलशों में मिट्टी एकत्र कर पहुंचेगी दिल्ली

“मेरी माटी मेरा देश” अभियान की शुरुआत- बलिदानियों को नमन करेगा देश- 7500 कलशों में मिट्टी एकत्र कर पहुंचेगी दिल्ली

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में केन्द्र सरकार आगामी 15 अगस्त(स्वतंत्रता दिवस) को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत मनाने जा रही है।

इस भव्य महा अभियान की आज यानी 9 अगस्त 2023 से शुरुआत हो गयी है जो कि स्वतंत्रता दिवस तक चलेगा।
इसके तहत पूरे देश में अमृत कलश यात्राएं गांवों व देश के कोने-कोने में निकाली जायेगी और 7500 कलशों में देशभर से एकत्र कर मिट्टी को दिल्ली लाया जायेगा साँथ ही देश के तमाम हिस्सों से पौंधे भी लाये जायेंगे और कलशों की मिट्टी और पौंधों से राष्ट्रीय युद्ध स्मारक के पास अमृत वाटिका बनाई जायेगी।
इसके अलावा इस अभियान के अंतर्गत देश के लिये अपने प्राण निछावर करने वाले स्थानीय महान स्वतंत्रता सेनानियों,देश की सुरक्षा में बलिदान देने वाले वीर शहीदों के नाम से उकेरे गये शिलालेख लगाये जायेंगे।

उत्तराखंड