



रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के राज्य अतिथि गृह (Nainital Club) में जल्द ही सीसीटीवी कैमरे लगने जा रहे हैं।
वीआईपी से वीवीआईपी तक यहाँ ठहरते हैं और उन्हीं की सुरक्षा को लेकर ये निर्णय लिया गया है इसके लिये बकायदा शासन को प्रस्ताव भी प्रेषित किया गया है।
शासन से स्वीकृति मिलने के बाद क्लब के हर एंट्री पर तीसरी आंख से निगरानी की जायेगी।

अतिथि गृह के व्यवस्थाधिकारी संदीप रावत के मुताबिक शासन से मंजूरी मिलने के बाद टैक्निकल सर्वे किया जायेगा उसके बाद मुख्य-मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे।
रावत ने कहा राज्य अतिथि गृह बेहद महत्वपूर्ण स्थान है और यहाँ पर महत्वपूर्ण लोगों की आवाजाही रहती है ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर ये फैसला किया गया है और जल्द ही कैमरों को लगाया जायेगा।





