रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- चम्पावत में जिलाधिकारी का दायित्व संभाल चुके विनीत तोमर ने आज कुमाऊं मंडल विकास निगम में बतौर प्रबंध निदेशक का पदभार ग्रहण कर लिया है।
नैनीताल मुख्यालय में आज पदभार ग्रहण करने के बाद एमडी तोमर ने अपनी प्राथमिकताओं को बताया।
इस दौरान एमडी तोमर ने कहा कि पब्लिक सर्विस के साँथ ही आर्थिकी को मजबूत करने की दिशा में कार्य किये जायेंगे और कहा कि निगम की आय में इजाफा करने के लिये नए अवसर तलाशने होंगे जिससे कि निगम पर्यटन के क्षेत्र में और अधिक ऊंचाई तक पहुंचे।
एमडी तोमर ने कहा निगम के जितने भी पर्यटक आवास गृह है उनको दुरुस्त किया जायेगा जहाँ जहाँ पर स्टाफ की कमी होगी उन स्थानों पर नई तैनाती के लिये शासन को प्रस्ताव भेजा जायेगा जिससे कि निगम के पर्यटक आवास गृहों में अधिक से अधिक सैलानी आ सकें।
एमडी तोमर ने कहा उनकी कोशिश होगी कि मोड़ ऑफ टूरिज्म को बढ़ावा दिया जाये इसलिये बहुत सारी नई एक्टविटीज करने की जरूरत है जिससे कि निगम की पहचान बरकरार रहे।
उन्होंने कहा आज एडवेंचर टूरिज्म की ओर लोगों का आकर्षण बढ़ा है लिहाजा वो रीवर राफ्टिंग व नाईट वॉक पर भी फोकस करेंगे इसके जरिये वो स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे।