सतर्कता- ड्रोन से होगी जंगलों की निगरानी

सतर्कता- ड्रोन से होगी जंगलों की निगरानी

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- उत्तराखंड में लगातार आग की भेट चढ़ते जंगलों को बचाने व उसकी सघन निगरानी को लेकर वन विभाग ने बृहद कार्य योजना तैयार की है।
योजना के मुताबिक फायर सीजन के दौरान जंगलों में लगने वाली आग व नष्ट होती बेशकीमती वन संपदा को सुरक्षित करने के लिये इस बार ड्रोन की मदद ली जायेगी जो जगंल की हर गतिविधि पर नजर रखेगा।
वन संरक्षक कुमाऊं कुबेर सिंह बिष्ट के मुताबिक बीते 15 फरवरी से शुरु हुआ फायर सीजन 15 जून बरसात प्रारंभ होने तक प्रभावी रहता है लिहाजा विभाग पूरी सतर्कता के साथ तत्पर रहता है।

बिष्ट ने बताया जंगलों में आग लगाने वाले असमजिकतत्वो पर नजर रखने के लिये इस बार ड्रोन की मदद ली जा रही है और जो भी आग लगाते पकड़ा गया तो उसके विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी।

उत्तराखंड