सिलक्यारा टनल से खुशखबरी:- बाहर निकले 4 मजदूर- सीएम धामी कर रहे हैं स्वागत,बढ़ा रहे हैं हौसला

सिलक्यारा टनल से खुशखबरी:- बाहर निकले 4 मजदूर- सीएम धामी कर रहे हैं स्वागत,बढ़ा रहे हैं हौसला

Spread the love

रिपोर्ट- उत्तरकाशी ब्यूरो
उत्तरकाशी-(उत्तराखंड)- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बाहर निकाले गए श्रमिको से कर रहे हैं मुलाकात।

केंद्रीय राज्य मंत्री जनरल ( से.नि) वीके सिंह भी है मौजूद।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्रमिको और रेस्क्यू अभियान में जुटे हुए कर्मियों के मनोबल और साहस की जमकर सराहना की।


बाहर निकाले जा रहे श्रमिको के परिजन भी हैं टनल में मौजूद।
टनल से बाहर निकाले गए श्रमिकों की प्रारंभिक स्वास्थ्य प्रशिक्षण टनल में बने अस्थाई मेडीकल कैंप में की जाएगी।

उत्तराखंड