रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सीआरएसटी इंटर कॉलेज नैनीताल मे चंद्र लाल साह शताब्दी समारोह के तहत आज स्कूली बच्चो की भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें वरिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान मोहन लाल साह बाल विद्या मंदिर की प्रियांशी मठपाल, द्वितीय स्थान राष्ट्रीय शहीद स्मारक विद्यापीठ, निशांत के तिलक, तृतीय स्थान भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के साहिल खिमाल तथा सांत्वना पुरस्कार मोहन लाल साह बालिका इंटर कालेज की भावना आर्या तथा बिशप सा की भावना भट्ट ने प्राप्त किया।
कनिष्ठ वर्ग मे प्रथम स्थान सेंट मैरी कॉन्वेंट स्कूल की छात्रा त्रिशा बोरा, द्वितीय स्थान मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की सृष्टि पांचाल, तृतीय स्थान मोहन लाल साह बालिका इंटर कॉलेज की हया फातिमा तथा सांत्वना पुरस्कार सी आर एस टी इंटर कालेज के धर्मेश कुमार , राजकीय कन्या उच्च प्राथमिक विद्यालय मल्लीताल की नाजिया ने प्राप्त किया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राजेश साह, सुधा साह, सिद्धार्थ साह, अदिति सिंह साह ने दीप प्रज्ज्वलित तथा माल्यार्पण कर किया।
प्रधानाचार्य मनोज कुमार पांडे ने अतिथियों का स्वागत किया।
प्रितियोगिता के निर्णायक डा लज्जा भट्ट, डा मंजू पाल, डा रेखा त्रिवेदी थे।
इस अवसर पर राजेश साह राजीव लोचन साह,विनोद पाण्डे ने छात्रों के मध्य अपने विचार साझा किए।
कार्यक्रम मे सुधा साह, राजेश साह, सिद्धार्थ साह, अदिति सिंह साह, आलोक साह प्रदीप पांडे, हेमंत बिष्ट, विनोद पांडे , शैलेंद्र चौधरी,,समेत विभिन्न विद्यालयों से आए हुवे अध्यापक, अध्यापिकाए उपस्थित थे।
संचालन डॉ एस एस बिष्ट तथा अनुपम उपाध्याय किया।