सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान कहा- उच्च न्यायालय चाहेगा तो अन्यत्र शिफ्ट करने पर किया जायेगा विचार बोले- अधिवक्ताओं व वादकारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार का कर्तव्य

सूबे के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान कहा- उच्च न्यायालय चाहेगा तो अन्यत्र शिफ्ट करने पर किया जायेगा विचार बोले- अधिवक्ताओं व वादकारियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराना राज्य सरकार का कर्तव्य

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- सूबे के धर्म एवं पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने नैनीताल हाईकोर्ट को अन्यत्र शिफ्ट किये जाने संबंधी मामले पर बड़ा बयान देते हुवे कहा कि उनकी मंशा है कि हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं व वादकारियों को सुलभ कार पार्किंग की सहूलियत हो और कनेक्टविटी के बेहतर जरिये मिले इसी मंतव्य से उन्होंने ये सुझाव दिया है।

सतपाल महाराज ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि हम उच्च न्यायालय से इस संदर्भ में निवेदन करेंगे अगर उनको ये विकल्प बेहतर लगता है तो निश्चित रुप से हम भूमि का चयन कर इस दिशा में आगे बढ़ेंगे साँथ ही कहा कि हमारा केवल ये एक वैकल्पिक सुझाव है बांकि इस विषय पर जो-जो अथॉरिटीज होंगी वो निर्णय लेकर तय करेंगे कि कहाँ और कैसे किया जाना है उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का परम कर्तव्य है कि हम अधिवक्ताओं सहित तमाम न्याय पालिका कर्मियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराये।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
दरअसल पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज आज एक दिवसीय दौरे पर नैनीताल पहुंचे जहां उन्होंने जिले को बड़ी सौगात देते हुवे 19 करोड़ 44 लाख 92 हजार की विकास योजनाओं का लोकार्पण किया।
इसके बाद पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने आज से पांच दिनों तक चलने वाले राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का उद्धघाटन किया।
उत्तराखंड के नैनीताल में पहली बार आजादी का अमृत महोत्सव के तहत ललित कला अकादमी संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार,संस्कृति विभाग उत्तराखंड,कुमाऊं मंडल विकास निगम व रंगीत आर्ट सेंटर के सांझा प्रयासों से राष्ट्रीय चित्रकला शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश-विदेश से दर्जनों ख्याति प्राप्त कलाकार प्रतिभाग कर अपने-अपने वहाँ की संस्कृति का संगम कर राज्य की संस्कृति को बढ़ावा देने का काम करेंगे।

इस दौरान मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड की संस्कृति देश दुनिया में अद्वितीय है यहाँ की संस्कृति में देवी देवताओं का वास होता है ऐसे में हमारी संस्कृति और यहाँ के कलाकारों को उचित स्थान मिले इस दिशा में सरकार निरंतर प्रयासरत है और आने वाले दिनों में सरकार की मंशा है कि उत्तराखंड में भी ललिल कला अकादमी स्थापित हो जिससें कि यहाँ की प्रतिभाओं को उभारने में मदद मिल सके।

उत्तराखंड