हनुमानगढ़ी- मनोरा मार्ग बना नशेड़ियों का अड्डा- ग्रामीणों ने खतरे की जताई आशंका- आवाजाही में बना भय का माहौल- डर के साये में स्कूली बच्चे

हनुमानगढ़ी- मनोरा मार्ग बना नशेड़ियों का अड्डा- ग्रामीणों ने खतरे की जताई आशंका- आवाजाही में बना भय का माहौल- डर के साये में स्कूली बच्चे

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल में नशेड़ी लोगों के लिये मुसीबत बनते जा रहे हैं।
बात अगर नगर के प्रसिद्ध हनुमानगढ़ी-मनोरा मार्ग की करें तो पिछले काफी समय से यहाँ पर नशेड़ियों ने अपना अड्डा जमाया है हर वक्त इस रोड पर नशेड़ियों का जमावड़ा रहता है और राहगीर भय के साये में आवाजाही को मजबूर हैं।
झुंड में रहने वाले नशेड़ी इतने बेख़ौफ हैं कि इनको किसी का भी डर भय नहीं है और खुलेआम नशा कर अशांति मचाते हैं।
आपको बता दें कि इस रोड से एक बड़ी आबादी रोजाना आवाजाही करती है सरकारी कर्मचारी हों या स्कूली बच्चे सभी का ये प्रमुख पैदल मार्ग है मगर अब इस रास्ते पर आवाजाही करना लोगों पर भारी पड़ता जा रहा है।
ग्रामीणों की मांग है कि उक्त मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़े और बेलगाम नशेड़ियों पर लगाम लगे जिससे कि वो बिना डर भय के आवाजाही कर सकें।

उत्तराखंड