हवा के रुख के साँथ रोमांचक सैर- नैनीताल की शान और पहचान याट बोट- हवा के रुख के साँथ नैनीझील का सफर पर्यटकों को करता है रोमांचित

हवा के रुख के साँथ रोमांचक सैर- नैनीताल की शान और पहचान याट बोट- हवा के रुख के साँथ नैनीझील का सफर पर्यटकों को करता है रोमांचित

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- यूं तो नैनीताल अपनी नैसर्गिक सुंदरता व ठंडी आबोहवा के कारण देश-दुनिया में प्रसिद्ध है लेकिन नैनीताल की शान व इस शहर की पहचान याट्स बोट्स के कारण भी दुनियाभर में है।
नैनीताल में 1890 में ब्रिटिश काल में आयी थीं वर्तमान में इनकी संख्या 10 है ये याट्स नैनीझील का मुख्य आकर्षण हैं जो भारत में नैनीताल के अलावा कहीं नहीं हैं

सुंदर झील चारो ओर हरी भरी पहाड़ियां और मनमौजी हवा के साँथ चलती याट पर जब पर्यटक नैनीझील में हवा के रुख के साँथ अपनी राह बदलती याट्स पर सफर करते हैं तो इसकी अनुभूति उन्हें काफी रोमांचित करती है।
अगर आप कभी नैनीताल की पुरानी तस्वीरों या इसके इतिहास पर नजर डालेंगे तो झील में तैरती याट्स अपना महत्व खुद ही बताती नजर आयेगी शायद याट के बिना इस शहर की सुंदर परिकल्पना अधूरी है।

उत्तराखंड