दिवंगत पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में लगाया स्वास्थ्य शिविर- ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श के साँथ ही वितरित की दवाईयां

दिवंगत पत्रकार प्रशांत दीक्षित की याद में लगाया स्वास्थ्य शिविर- ग्रामीणों को चिकित्सकीय परामर्श के साँथ ही वितरित की दवाईयां

Spread the love

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- कोरोना काल के दौरान कोविड़ से जान गवाने वाले नगर के पत्रकार प्रशांत दीक्षित को याद करते हुवे नैनीताल के पटवाडांगर में बृहद स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।
नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स इंडिया व बीड़ी पाण्डे जिला चिकित्सालय के सांझा प्रयासों से लगाये गये स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ सीएमओ डॉ भागीरथी जोशी,पीएमएस डॉ के एस धामी व दिवंगत पत्रकार प्रशांत की पत्नी किरन दीक्षित ने दीप प्रजवल्लित कर किया।
पटवाडांगर के जीआईसी इंटर कॉलेज में लगाये गए स्वास्थ्य शिविर में आसपास के कई ग्रामीणों,स्कूली बच्चों सहित जन प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग कर स्वास्थ्य शिविर का लाभ लिया।

इस दौरान बीड़ी पाण्डे अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों को स्वास्थ्य परामर्श देने के साँथ ही उनकी जांचे की और दवाईयों का वितरण किया।
स्वास्थ्य शिविर में पहुंचे दूरस्थ ग्रामीण इलाकों के ग्रामीणों ने पत्रकारों की इस पहल का स्वागत करते हुवे आगे भी इसी तरह से स्वास्थ्य शिविर लगवाने का आग्रह किया।

इस मौके पर एनयूजे इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष कैलाश जोशी,प्रदेश उपाध्यक्ष प्रो. गिरीश रंजन तिवारी, जिला अध्यक्ष डॉ नवीन जोशी, जिला महामंत्री नवीन पालीवाल,जिला उपाध्यक्ष गौरव जोशी, महिला उपाध्यक्ष कंचन वर्मा,नगर अध्यक्ष अफजल फौजी,रितेश सागर,राजू पाण्डे,किशोर जोशी,भूपेंद्र मोहन रौतेला, अजमल हुसैन,शीतल तिवारी, संदीप कुमार,संतोष बोरा, मुनीब रहमान,कांता पाल,सुनील बोरा,विनोद कुमार,डॉ एम एस दुग्ताल,डॉ अनिरुद्ध गंगोला,डॉ अर्जुन रावल,डॉ नेहा शर्मा,डॉ एमएस रावत व डॉ रुपाली रस्तोगी सहित तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।।।

उत्तराखंड