पौष का पहला इतवार- नैनीताल सहित कुमाऊं अंचल में बैठकी होली का हुआ आगाज

पौष का पहला इतवार- नैनीताल सहित कुमाऊं अंचल में बैठकी होली का हुआ आगाज

रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- अपनी गौरवशाली समृद्ध परम्परा को समेटे बैठकी होली का आज से भक्तिमय माहौल में आगाज हो गया है।

नैनीताल की प्रसिद्ध धार्मिक संस्था श्रीराम सेवक सभा में पौष के पहले इतवार को पूरे विधि विधान के साथ बैठकी होली का शुभारम्भ किया गया इस दौरान रामसेवक सभा में होल्यारों द्वारा भक्ति रस से सरोबार होली गायन किया गया।
[banner caption_position=”bottom” theme=”default_style” height=”auto” width=”100_percent” count=”-1″ transition=”fade” timer=”4000″ auto_height=”0″ show_caption=”1″ show_cta_button=”1″ use_image_tag=”1″]
नैनीताल सहित समूचे कुमाऊं अंचल में आज से बैठकी होली का सिलसिला शुरू हो गया है जो करीब दो माह तक चलेगा इस दौरान प्रमुख रूप से चार चरणों में होली गायन को सम्पन्न किया जायेगा।
ठंड भरी रातों में यहाँ के होल्यार एक कमरें में होली गायन के जरिये इस समृद्ध परम्परा को जीवंत रखने का काम करेंगे साँथ ही शास्त्रीय रागों सहित कई रागों पर आधारित होली का गायन कर माहौल में समा बांधने का भी काम करेंगे।

Uncategorized