रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- जनसंघ के समय से भारतीय जनता पार्टी के लिये अपना पूरा जीवन समर्पित करने वाले कार्यकर्ताओं को याद करने के लिये विशेष अभियान चलाया है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भाजपा ने इस अभियान की शुरुआत की है इसके लिये पार्टी ने अपने नेताओं को जिम्मेदारियां भी सौंपी है।
जिन कार्यकर्ताओं ने पार्टी की स्थापना के बाद से आगे बढ़ाने में अपना जीवन समर्पित किया है ऐसे सभी लोगों की जानकारी जुटा कर “नमो में कमल पुष्प” पर अपलोड किया जा रहा है।
पार्टी ने इस काम के लिये संयोजकों की नियुक्ति कर ये जिम्मेदारी सौंपी है और जल्द ही पार्टी ऐसे सभी समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मानित भी करने जा रही है।