रिपोर्ट- हल्द्वानी(नैनीताल)
हल्द्वानी-(नैनीताल)- हल्द्वानी के मानपुर पूर्व स्थित झुग्गी-झोपड़ियों में रहने महिलाओं को एनसीडब्ल्यूडीसी की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और स्टेट चेयरपर्सन भवानी बिष्ट ने टीम के साँथ सेनेटरी नैपकिंस का वितरण किया।
इस दौरान NCWDC की राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी ने महिलाओं को हाइजीन के बारे में जानकारी दी और माहवारी के समय साफ-सफाई कैसे रखें उसके टिप्स दिये।
NCWDC की स्टेट चेयरपर्सन भवानी बिष्ट ने बताया झोपड़ियों व गांवों में रहने वाली महिलाएं पैड का उपयोग नहीं करती हैं वो घरेलू कपड़ा प्रयोग में लाती हैं जिसके कारण महिलाओं को बहुत ज्यादा बीमारियां हो रही हैं इसलिये एनसीडब्ल्यूडीसी की टीम झुग्गी-झोपड़ियों व गांवों में जाकर पैड यात्रा कर रही है जिसमें महिलाओं को माहवारी के समय किस तरीके का खान-पान का प्रयोग करना चाहिए और साफ-सफाई का कैसे ध्यान रखना चाहिए इसके बारे में जागरुक किया जा रहा है साँथ ही सैनिटरी नैपकिंस का वितरण किया जा रहा है।
गौरतलब है कि एलसीडब्ल्यूडीसी की टीम न केवल हल्द्वानी बल्कि उत्तराखंड के तमाम शहरों व गांवों में भी पैड यात्रा कर जागरूकता अभियान चलाती है जिसमें हाइजीन प्रोग्राम के साथ सेनेटरी नैपकिंस का भी वितरण किया जाता है।
पैड यात्रा में राष्ट्रीय सचिव चंपा त्रिपाठी और चेयरपर्सन भवानी बिष्ट के साथ ही एनसीडब्ल्यूडीसी के सदस्य मंजू साह,शालू वालिया,नलिनी त्रिपाठी, नीता आर्या ने भी महिलाओं को अवेयर किया।