रिपोर्ट- नैनीताल
नैनीताल- पर्यटन नगरी नैनीताल के लोगों के साँथ ही देश-विदेश से आने वाले सैलानियों के लिये खुशखबरी है जल्द ही यहाँ का बदहाल चिल्ड्रेन पार्क एक बार फिर बच्चों की मौजमस्ती से गुलजार होने जा रहा है।
दरअसल कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज अपने शहर में निरीक्षण के दौरान महसूस किया कि यहाँ बच्चों के सर्वागिन विकास के लिये चिल्ड्रेन पार्क का होना बेहद जरूरी है लिहाजा उन्होंने तत्काल नगर पालिका को निर्देश जारी करते हुवे कहा कि वो इस बदहाल पार्क को व्यवस्थित कर बच्चों के लिये ओपन करें और अगर पार्क में सुविधाओं को बढ़ाने के लिये अगर बजट की जरूरत है तो उसकी मांग करें जिसे स्वीकृत किया जायेगा।
इसके अलावा कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पार्क बच्चों के लिये स्वतंत्र रुप से खेलने-कूदने के लिये आदर्श स्थान होता है साँथ ही फुल टू एंजॉयमेंट का भी एक उपयुक्त प्लेस होता है ऐसे में सुरक्षा के भी पुख्ता इंतज़ामात होने जरूरी हैं इसके लिये उन्होंने आउट सोर्स से पार्क के रखरखाव के लिये कर्मचारी की तैनाती की भी बात कही है।
अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो नैनीताल के बैंड स्टैण्ड के पास बना चिल्ड्रेन्स पार्क एक बार फिर बच्चों की चहल पहल से गुलजार होगा और बच्चे भी सुरक्षित होकर पढ़ाई-लिखाई के साँथ ही मस्ती कर पायेंगे।